जामताड़ा, जनवरी 14 -- कुंडहित के नए अंचल निरीक्षक बने अरुण कुंडहित,प्रतिनिधि। लंबे अरसे से प्रभार में चल रहे कुंडहित अंचल को अपना नया अंचल निरीक्षक मिल गया है। कुंडहित के नए अंचल निरीक्षक के रूप में सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर नवनियुक्त हुए पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने योगदान कर कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि यह उनकी पहली पदस्थापना है। गौरतलब है कि अंचल निरीक्षक के पद पर योगदान करने के पूर्व श्री यादव भारतीय कृषि प्रौद्योगिकी परिषद में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का निदान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि अंचल से संबंधित कार्यों के लिए जरुरतमंद लोग बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं कहा कि विभागीय नियम-कानून और सरकारी दिशा निर्देशों केअनुरूप क्षेत्र के लोगों...