पिथौरागढ़, सितम्बर 15 -- पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने विण व मूनाकोट में प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए हैं। विण में संतोष गोस्वामी व मूनाकोट में कुंडल महर को विधायक प्रतिनिधि बनाया है। विधायक की अनुपस्थिति में दोनों प्रतिनिधि ब्लॉक स्तर में होने वाले सभी बैठकों में प्रतिभाग करने के लिए अधिकृत होंगे। विधायक प्रतिनिधि बनने पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, भुवन पांडे, पूर्व प्रमुख निर्मल लोहिया, मूनाकोट के जेष्ठ प्रमुख जीवन बल्दिया, गजेंद्र बल्दिया, मनोज पांडे, जीवन कोहली, राकेश सौन, प्रदीप महर, गौरव महर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक महर, बिण के जेष्ठ प्रमुख राकेश कुमार, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भरत कुमार ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...