लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- पिछले महीने हुई सदर कोतवाली क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पकड़े गए पकड़े गए बदमाशों में से एक हिस्ट्रीशीटर है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई स्कूटी और लूटे गए चार कुंडल बरामद किए हैं। दोनों का पुलिस ने चालान भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त और सितंबर महीने में लूट की दो घटनाएं हुईं थीं। पहली घटना आठ अगस्त की शाम को हुई थी। इसमें थाना मैगलगंज के गांव कल्लुआ मोती निवासी अनीता देवी पत्नी अवधेश कुमार के कुंडल छाउछ के पास से लूट लिए गए थे। महिला अपने रिश्तेदार के घर पैदल जा रही थी। वहीं दूसरी वारदात 29 सितंबर को हुई थी। इसमें बदमाशों ने घरेलू सामान लेकर वापस अपने घर जा रही सरवती देवी कॉलोनी निवासी...