लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। सदर कोतवाली में हुई छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयोग की गई बाइक और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी का चालान भेज दिया है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि बीते दिन हुई छिनैती की घटना के बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। घटना में एक बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी का नाम मुस्लिम निवासी ग्राम रंगीला नगर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 9620 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...