अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़। कुंजीलाल दाल सेब वाले (केएलडी) की आगरा रोड निकट खिरनीगेट केपी इंटर कालेज पर सोमवार को चौथे प्रतिष्ठान मालिक अनिल गोयल के आध्यात्मिक गुरु पीके सेठ महाराज ने किया। शोरूम पर 56 तरह की देशी घी से निर्मित मिठाई, 25 प्रकार की नमकीन व 25 ही प्रकार के विस्किट मिलेंगे। यहां लाइव लड्डू भी तैयार किए जाएंगे। इसके लिए अलग से चैंबर तैयार किया गया है, जहां ग्राहक आसानी से अपने सामने लड्डू व बालूशाही बनता देख सकेंगे। अनिल गोयल ने बताया है कि कुंजीलाल दाल सेब प्राइवेट लिमिटेड अब अन्य शहरों में भी अपने प्रतिष्ठान खोलने जा रहा है। मुखिया अनिल गोयल, उमा गोयल, सुमित गोयल, नेहा गोयल, मुदित गोयल, प्रीति गोयल, रोहित गोयल ने हवन यज्ञ किया। अनिल गोयल ने बताया है कि यह प्रतिष्ठान सेंटर प्वाइंट स्थित कुंजीलाल दाल सेब शोरूम की सिल्वर जुबली ...