साहिबगंज, अप्रैल 11 -- कोटालपोखर, प्रतिनिधि। प्रखंड के अंगुठियां में आयोजित पांच दिवसीय राधाकृष्ण हरिनाम लीला संकीर्तन शुक्रवार को कुंजभंग व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस हरिनाम संकीर्तन मे वीरभुम से बसंती सरकार, सैथिया से बिष्णु प्रिया, गोड्डा से लालमोहन तिवारी सहित कई कीर्त्तन मंडली ने संकीर्त्तन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम सफल संपन्न कराने में अंगुठियां कीर्तन कमेटी के मनोहर लाल साहा, राजेश साहा, गोपाल साहा, मनोज कुमार साहा, राजकुमार साहा, बिटु साहा सहित समिति अन्य सदस्य ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...