कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पूरामुफ्ती थाने के जनका गांव के समीप मंगलवार दोपहर सड़क किनारे शरीफा के पेड़ से फल तोड़ने के दौरान कुंआ में गिरे युवक का शव बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने 25 घंटे बाद निकाला। शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सैनी थाने के रुप नारायण का पूरा गांव निवासी शिवकरन (30) पुत्र शिवशंकर महाराष्ट्र के मुंबई में रहकर जींस की सिलाई का काम करता था। पंद्रह दिन पहले पिता की बीमारी से मौत हो गई तो वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर पहुंचा था। इधर कुछ दिनों से बीमार चल रही भाभी मनीषा देवी का इलाज कराने के लिए वह मंगलवार को पिपरी थाने के मीरपुर गांव में आया था। दवा लेने के बाद वह घर वापस भाभी के साथ जा रहा था। इसी दौरान पूरामुफ्ती थाने के जनका गांव के समीप ही बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह एक ...