प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 26 -- लक्ष्मणपुर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के घरौरा गांव में रविवार दोपहर पंपिंग सेट के पुराने कुंए की ईंट निकालते समय कमरा ढहने से चार मजदूर दब गए। कमरा ढहते-ढहते एक मजदूर बाहर निकल आया। दो को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन एक ने दम तोड़ दिया। ईंट और मिट्टी के मलबे में दबा चौथा मजदूर साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के घरौरा गांव निवासी शमशाद अली मुंबई में रहते हैं। घर के करीब एक किलोमीटर दूर खेतों में लगे पुराने पंपिंगसेट के कुंए से ईंट निकालने के लिए शनिवार से ही रामपुर खजूर धनीपुर निवासी श्यामलाल सरोज के दो बेटे 30 वर्षीय दीपक, 24 वर्षीय धीरज सरोज, गांव के राजेंद्र सरोज का बेटा पिंटू सरोज और संजय का बेटा आकाश सरोज यहां काम कर रहे थे। दूसरे दि...