प्रयागराज, सितम्बर 23 -- यमुनापार के कौंधियारा थाना क्षेत्र के कुकुढ़ी गांव में मंगलवार की देर शाम इंटरमीडिएट के छात्र का शव कुंए में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। कुकुढ़ी गांव के राजसूरत कुशवाहा मुंबई में काम करते हैं। उनकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। बेटा 16 वर्षीय अनुपम मौर्य अपने दादा के साथ घर पर रहता था। जबकि उसका बड़ा भाई नैनी में रहता है। परिजनों ने बताया कि अनुपम सोमवार की रात अचानक लापता हो गया। परिजनों ने कौंधियारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरे दिन मंगलवार की शाम ग्रामीणों को झाड़ियों के बीच पुराने कुंए में अनुपम का शव उतराया दिखा तो खलबली मच गई। घटनास्थल पर एसीपी कौंधियारा एएस खान और थाना ...