संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ऊनखास गांव में कुंए में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग जुट गए और सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस टीम भी पहुंच गई थी। ऊनखास गांव निवासी शिव नारायण पुत्र शारदा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की रात 09 बजे उसके भाई सत्य नारायण गांव के कुंए में गिर गए थे। जिससे उसके भाई की मौत हो गई। उसके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दिया गया था। पीड़ित भाई ने पुलिस को लिखित आवेदन पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की मांग की। पुलिस ने परिजनों की मांग पर शव को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...