शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- दो लावारिस पशु कुएं में गिर गए। जिन्हें बड़ी मसकत से बाहर निकाला गया। जिनमें एक पशु को मौत हो गई।गांव बसंतापुर में दो आवारा पशु आफत में लड़ते हुए कुएं में गिर गए। जिसकी सूचना गौ रक्षक संघ उत्तर प्रदेश के तहसील अध्यक्ष सृजल शुक्ला को दी गई। उन्होंने थाना प्रभारी बंडा व खंड विकास अधिकारी को सूचना दी। जिस पर पुलिस फोर्स व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जैसे तैसे रस्सी से बांधकर ग्रामीणों की मदद से पशुओं को बाहर निकला गया, लेकिन तब तक एक पशु की मौत हो चुकी थी। जिससे गौ रक्षक कार्यकर्ताओं में नाराजगी जताई। इस मौके पर संजय शुक्ला, शुभम कुमार, हर्ष मिश्रा, जीत सिंह, कर्मवीर सहित आदि कार्यकर्ता व पुलिस फोर्स व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...