प्रयागराज, जून 2 -- फाफामऊ(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थानाक्षेत्र के पूरे जीत चकिया गांव में सोमवार दोपहर जनपद न्यायालय गाजियाबाद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कुंए में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस, आलाधिकारी व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। हालांकि सूखे कुंए में जहरीली गैस होने की वजह से शव निकालने में लगभग नौ घंटे लग गए। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने थरवई-फाफामऊ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। पूरे जीत चकिया गांव के 50 वर्षीय मनोज कुमार पटेल गाजियाबाद के जनपद न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। एक सप्ताह पहले ही मनोज पटेल छुट्टी पर अपने घर आए थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा व एक बेटी है। परिजनों के अनुसार मनोज स...