कौशाम्बी, मई 1 -- चरवा थाने के समसपुर गांव में गुरुवार दोपहर 55 वर्षीय नोखे लाल दिवाकर घर के बाहर बने समतल कुंए में गिर गए। चीख पुकार सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को कुंए से बाहर निकलवाया। गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। इसी कारण कुंए में गिर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...