गुमला, फरवरी 7 -- गुमला। जिले के केरागानी निवासी 65 वर्षीय उमा उरांव नामक महिला की कुंआ में डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार महिला घर के समीप कुंआ में पानी भरने के लिए गई थी। पानी भरने के दौरान पैर फिसल जाने से कुंआ में गिर गई। कुंआ में गिरने से महिला की मौत हो गई। आस पास लोगो की नजर पड़ने पर तत्काल कुंआ के समीप पहुंच कर महिला को बाहर निकल कर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...