हमीरपुर, नवम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में कुआं पूजन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी संतोष रानी पत्नी बिहारी लाल अहिरवार ने बताया कि बुधवार को घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम था। तभी रात करीब नौ बजे मोहल्ले के चंदा व उसके दो पुत्र शराब के नशे में आकर गाली गलौज करने लगे। सभी ने कार्यक्रम में पथराव कर उसके पति, पुत्र पुष्पेन्द्र, अभिषेक व पुत्री राधा के साथ मारपीट घायल कर दिया। कोतवाल अमित सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...