बिजनौर, दिसम्बर 31 -- कार की टक्कर से बाइक सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसको गंभीरावस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़वावाला निवासी कय्यूम पत्नी रूबीना सहित बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। इस दौरान धामपुर रोड स्थित एक मैरिज हॉल के समीप पंहुचते ही किसी कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार रूबीना गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर एकत्र राहगीरों के सहयोग से महिला को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। ड्राइवर कार को लेकर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...