लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- सावन माह के अंतिम दिनों में भी कावड़ यात्रा का उत्साह अपने चरम पर हैं। श्रद्धालु दूरदराज से गंगाजल लेकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कांवड़ लेकर आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ फर्रुखाबाद के घटियाघाट से जल लेकर आ रहे अंशुल यादव ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर मोहल्ला अटसलिया निवासी यादव ने हिंदू राष्ट्र और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर शासन से लेकर भगवान के दरबार में अर्जी लगाने निकल पड़े हैं। जिसको लेकर उन्होंने परिवार के साथ फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर सड़क मार्ग पर अपने साथ नुकीली कीलों पर लेट कर यात्रा करते हुए गुरुवार को दोपहर में मोहम्मदी पहुंचने पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और नपाप अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने आरती उतार कर स्वागत किया है ...