बदायूं, जनवरी 19 -- उघैती। माघ महीने के उपलक्ष्य में गांव मेवली में प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड और सुबह के कोहरे के बीच, भगवान के भजनों की गूंज से पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समाजसेवी डॉ. मुनीश कुमार सिंह ने प्रभात फेरी में सम्मिलित सभी भक्तजनों का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय और जलपान एवं वर्तन वितरण की व्यवस्था की। इसके साथ ही उन्होंने सभी को प्रसाद वितरण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...