फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप मृत अवस्था में पड़े प्रौढ़ की पहचान उसके दामाद ने आकर जिला अस्पताल में कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जनपद औरैया के थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव पेतुआ निवासी 50 वर्षीय कीरत सिंह यादव पुत्र शालिग्राम का पुत्र अपनी पत्नी को लेकर कहीं चला गया है। कीरत सिंह उनको तलाशने के लिए आया था। तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिससे उनकी मौत हो गई। उनके दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। एक पुत्री की घिरोर में शादी की है और जबकि दूसरी बेटी की शादी थाना दक्षिण के सुहाग नगर में की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव दामाद को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...