मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। जी हां, एक रुपये कीमत। एक पन्ने का स्थान और संपूर्ण श्रीमद् भागवत कथा एक जगह। उदीषा साहित्य उत्सव में गीता प्रेस गोरखपुर के स्टॉल ने अनगिनत सुधी पाठकों को अपनी ओर खींचा, इसकी वजह महंगाई के इस दौर में कम कीमत में पुस्तकों का उपलब्ध होना बताया गया। एक रुपए से लेकर 10 तक की श्रीमद्भागवत श्लोक की पुस्तक उपलब्ध है। मेले में 1602 कोड नंबर की पॉकेट गीता की खूब बिक्री हुई। सचित्र सुंदरकांड हाथों हाथ बिक गई। शनिवार दोपहर तक डेढ़ सौ प्रतियों की बिक्री हो गई। इसके अलावा श्रीमद्भागवत, बाल वीर की कहानी और श्री रामचरितमानस की प्रतियां कम पड़ गई। स्टॉल संचालक ने संजय शर्मा ने बताया कि पूरी दुनिया में कम कीमत पर और बेहतरीन प्रिंटिंग के साथ पुस्तक प्रकाशन का रिकॉर्ड गीता प्रेस के ही पास है। हमारे वहां एक रुपए से लेकर 10 र...