गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। डीपीएसजी मेरठ रोड में रविवार को डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से चल रही दूसरी गाजियाबाद यूथ लीग में अंडर-13 और अंडर-17 आयु वर्ग में मैच हुए। लीग के आठ मैच खेले गए जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। अंडर-17 आयुवर्ग में पहले मैच में कीप इट अप ने 5-0, दूसरा मैच में मेम्फिस टाइगर फुटबॉल क्लब ने 2-1, तीसरे मैच में गाजियाबाद सिटी फुटबॉल क्लब ने 3-1 और चौथा मैच में विलेज स्पोर्ट्स की टीम ने 7-0 से मैच जीता। वहीं अंडर-13 आयुवर्ग के सभी मैच आरकेजी ग्लोबल मैदान पर खेले गए। पहले मैच में मेम्फिस टाइगर फुटबॉल क्लब ने 4-0, दूसरे मैच में कीप इट अप ने 6-0, तीसरे मैच में यूपी प्राइड ने 3-0 और चौथे मैच में इंडोएफसी अकादमी ने 13-0 से जीत हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...