घाटशिला, मार्च 5 -- घाटशिला। परंपरागत स्वशासन व्यवस्था पूर्वी सिंभूम मांझी परगना महाल घाटशिला की ओर से एक बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि आगामी 8 मार्च शनिवार को धाड़ दिशोम जाहेरस्थान किताडीह घाटशिला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित बाहा बोंगा धुमधाम से आयोजित किया जाएगा । इस वर्ष धाड़ दिशोम बाहा बोंगा पर्व के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मौजूद रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया की धार्मिक आयोजन में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले । बैठक में मुख्य रूप से दशरथ हेंब्रम ,सुपाई हेंब्रम, सिंह राय मार्डी, सोनाराम मार्डी कृष्ण लेयांगी , कुणाल मुर्मू, ठाकुर मुर्मू, लखी राम सोरेन आदि उपस्थित थे ।बैठक का संचालन सुधीर सोरेन ...