नोएडा, अक्टूबर 15 -- मिलावटी प्रतीत होने पर 128 किलो गाय का घी जब्त दूध, पनीर और बेसन के लड्डू के नमूने भी लिए गए ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट रोकने के लिए बुधवार को भी छापेमारी की। इस दौरान कीड़े मिलने पर 110 किलोग्राम रसगुल्ले नष्ट कराए गए। इसके अलावा विभाग की टीम ने दूध और पनीर समेत खाद्य पदार्थों के 10 नमूने जांच के लिए भेजे। सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने सेक्टर-115 सोरखा में दशरथ सिंह द्वारा सप्लाई किए जा रहे रसगुल्लों की गुणवत्ता को परखा। रसगुल्ला अस्वच्छ स्थिति में पाए गए। कीड़े पड़े होने के कारण लगभग 110 किलोग्राम रसगुल्ले नष्ट करा दिए गए। उद्योग केंद्र-2, सेक्टर इकोटेक-3 स्थित सेरेलेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी से दूध और घी का नमूना लिया गया। लगभग 128 किलोग्राम गाय ...