प्रयागराज, सितम्बर 28 -- कीडगंज में एक व्यक्ति को बीच सड़क रोककर लोहे की रॉड से पीटा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीली कोठी कीडगंज निवासी मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका अपने भतीजे आदित्य कुमार शर्मा उर्फ विशू से मकान के बंटवारे का विवाद चल रहा है। 27 सितंबर की रात वह कर्नलगंज से घर लौट रहे थे तभी रामबाग फ्लाईओवर पर कुछ लड़कों ने उन्हें रोक लिया और लोहे की रॉड से पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने जाते समय धमकाया कि विशू का पीछा छोड़ दो नहीं तो जान से मारे जाओगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...