प्रयागराज, जुलाई 6 -- कीडगंज में दो पक्षों में लड़ाई हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है। एक तरफ कीडगंज निवासी पूनम यादव ने नवीन मिश्रा समेत अन्य पर मारपीट व मोबाइल व गहने छीनने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर दारागंज निवासी नवीन कुमार मिश्रा ने मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि केस की पैरवी करने पर उसे मारने की धमकी मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...