अमरोहा, अगस्त 12 -- कस्बा निवासी युवक ने ससुराल में कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, कस्बे के एक मोहल्ले का रहने वाला 28 वर्षीय युवक रक्षाबंधन के दिन अपनी ससुराल गांव संभल जिले के एक गांव गया था। ससुराल में किसी बात के चलते युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। ससुरालियों के द्वारा गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। उपचार के दौरान सोमवार देर शाम युवक की मौत हो गई। मृतक का शव उसके घर लाया गया, जहां बिना कानूनी कर अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...