लखीमपुरखीरी, जून 24 -- जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि कृषि रक्षा रसायन विक्रेता किसानों को बिक्री रसीद नहीं देते हैं। इसके अलावा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करते हैं। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि अब अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि कीटनाशी विक्रेता किसानों को कैश मेमो जरूर दें। इस पर कीटनाशी रसायन का नाम बैच नम्बर, विनिर्माण तिथि, अवसान तिथि व विक्रय मूल्य जरूर लिखें। स्टाक पंजिका, भण्डार पंजिका, रेट बोर्ड कंपलीट रखें और कीटनाशी लाइसेन्स की प्रति दुकान पर चस्पा करें। जिन कंपनियों से कीटनाशक खरीद रहे हैं उनका अधिकार पत्र जरूर दर्ज हो। एमआरपी से अधिक मूल्य पर अगर कीटनाशक बेचा तो कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस के कृषि रक्षा रसायनों का उत्पादन, भण्डारण व वितरण और बिक्री न की जा...