सीतापुर, जून 18 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली क्षेत्र में नाबालिग लड़की ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजन सीएचसी सिधौली पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के ग्राम जतौरा निवासी 12 वर्षीय संध्या पुत्री राम हर्ष अपनी सगी छोटी बहन के साथ घर में खेल रही थी। खेल में जीत हार के चक्कर में दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके चलते संध्या ने घर में रखी सब्जी आदि में छिड़काव करने वाले जहरीली कीटनाशक दवाई पी ली, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। अन्य बच्चों की उस पर नजर पड़ी तो बच्चों ने उसकी माता को जानकारी दी। जिससे उसे सीएचसी सिधौली भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...