चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- मनेाहरपुर। बुधवार को कीटनाशक दवा पीने से गंभीर रूप से बीमार 34 वर्षीय नन्दलाल मुंडारी को परिजनों ने ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया की उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है,जिस कारण उसने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने उसे सुबह सीएचसी मनोहरपुर पहुँचाया। फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, और चिकित्सक लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नंदलाल का व्यवहार असामान्य था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...