उन्नाव, नवम्बर 22 -- नवई। अजगैन थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव की रहने वाली युवती ने शनिवार दोपहर घर पर रखा कीटनाशक निगलने से हालत बिगड़ गई। मुंडेरा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय अंजली पुत्री सूरजन शनिवार दोपहर घर में अकेली थी। मां मीना समेत अन्य परिजन खेत में काम कर रहे थे। तभी अंजली ने घर में रखा कोई कीटनाशक पदार्थ निगल लिया। बेसुध हालत में पड़ी अंजली के मुंह से झाग निकलता देख पड़ोसियों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। भाई सुनील आनन फानन मौके पर पहुंचा और उसे लेकर नवाबगंज सीएचसी पहुंचा। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...