लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। कृषि रक्षा अधिकारी की टीम द्वारा सोमवार को बीकेटी ब्लाक की आधा दर्जन कीटनाशक दुकानों पर छापा मारा गया। इस दौरान तीन दुकानों पर अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई। वहीं दो कीटनाशकों के नमूने सील किए गए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दीक्षित बीज भंडार मानपुर, इटौंजा, महादेव कृषि केंद्र सराय उसरना, महोना रोड और श्रीवास्तव कृषि सेवा केंद्र, इटौंजा के अभिलेख अपूर्ण पाए गए। तीनों दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं दो कीटनाशकों के नमूने लिए गए। इस दौरान किसानों से कीटनाशी व्यापारियों द्वारा विक्री किये जाने वाले कीटनाशकों के मूल्य व खरीद की रसीद आदि की जानकारी ली गई। किसानों ने कीटनाशकों के अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायत नहीं की। इस कार्रवाई म...