भभुआ, अक्टूबर 10 -- भगवानपुर। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में कीटनाशक दवा खाने से एक किशोर की तबीयत बिगड़ गई। पीड़ित 12 वर्षीय आकाश कुमार शाहपुर गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मां पशु चारा लाने बधार में गई थी। किशोर ने भूल से कीटनाशक दवा खा ली। सदर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। विदेशी शराब व बाइक संग धंधेबाज धराया भभुआ। सीवों चौक के पास पुलिस ने 39.24 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त की है। गिरफ्तार धंधेबाज चांद थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी आकाश चौहान है। वह भगवानपुर की ओर से एक बाइक पर शराब लेकर आ रहा था। जांच के दौरान उसे पकड़ा गया। बाइक चोरी मामले में एसपी को दिया आवेदन भभुआ। समाहरणालय के बाहर से चोरी हुई बाइक को लेकर पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी को...