पाकुड़, मार्च 8 -- पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण की अध्यक्षता में आईआरएस प्रथम चरण कीटनाशक छिड़काव से संबंधित एसएफ डब्ल्यू एवं एफ डब्ल्यू को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान छिड़काव से संबंधित टेक्निकल एवं कीटनाशक के महत्व के बारे में कर्मियों को बताया गया। प्रखंड के 18 कालाजार प्रभावित गांवों में आईआरएसस्प्रे के तहत सिंथेटिक पाईरोथ्राइड 5 प्रतिशत नामक कीटनाशक का छिड़काव 18 मार्च से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालाजार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से फैलता है। जिसमें दो सप्ताह से अधिक बुखार मलेरिया रोधी दवा खाने पर भी ठीक नहीं होना, भूख नहीं लगना, वजन घट जाना, खून की कमी हो जाना, पिलहा का आकार बढ़ जाना एवं चमड़े का रंग काला हो जाना कालाजार का मुख्य लक्षण है। मरीजों को ...