भभुआ, जुलाई 8 -- (पेज तीन) भभुआ। भगवानपुर गांव में कीटनाशक दवा खाने से मंगलवार को एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। पीड़िता 30 वर्षीया प्रियंका देवी भगवानपुर गांव निवासी सरोज पांडेय की पत्नी है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि घर पर कोई नहीं था। सिर्फ सास-बहू थीं। आपसी रंजिश में बहू ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा लिया। जब कीटनाशक दवा खाने से वह अचेत होने लगी तो उसे आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्कूल की बस से बाइक सवार घायल भभुआ। नुआव व अखिनी के बीच बाइक सवार को स्कूल की एक बस से धक्का लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार की सुबह 9 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक नुआंव थाना क्षेत्र के...