दरभंगा, अगस्त 28 -- दरभंगा। जहरीला पदार्थ खाने से गुरुवार को एक किशोरी की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। किशोरी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा निवासी जगदीश राम की पुत्री प्रियंका कुमारी (17) बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि उसने दवा समझकर गलती से कीटनाशक खा लिया था। काफी उल्टी होने के बाद इलाज के लिए यहां लाया गया। वहीं दूसरी ओर पारिवारिक विवाद में सदर थाना क्षेत्र के पूरा गांव में गुरुवार को एक विवाहिता ने कीटनाशक खा लिया। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...