बिहारशरीफ, जून 14 -- बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गांव में शनिवार को महिला ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका विकास कुमार की 35 वर्षीया पत्नी खुश्बू कुमारी है। परिजनों ने बताया कि उसका पति काम करने के लिए चेन्नई चला गया है। इससे महिला नाराज थी। इसी वजह से उसने कीटनाशक दवा खा ली। परिवार के लोगों को पता चला तो उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से पावापुरी रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...