सहरसा, दिसम्बर 26 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में गुरुवार को गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर जय जवान-जय किसान, जय विज्ञान-जय अनुसंधान के तहत प्रखंड स्तरीय कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित संगोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों किसान उपस्थित हुए। एटीएम इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने किसानों को कीटनाशी दवाओं के सुरक्षित एवं संतुलित उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक कीटनाशकों का प्रयोग फसलों के साथ मिट्टी की उर्वरता को हानि पहुचाता है। जो मानव स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। साथ ही संगोष्ठी में किसानों को ई-केवाईसी और किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की भी जानकारी दी। वहीं एटीएम इंद्रपाल ने कृषि ...