संतकबीरनगर, नवम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जिले में कीटनाशक खरपतवार नाशक दवाओं के प्रतिष्ठानों की जांच कराई। इसके लिए पूरे जिले में टीम गठित कर एक साथ छापेमारी की गई। खलीलाबाद तहसील में उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर ने छापेमारी की। तहसील मेंहदावल मे जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार व एसडीएम से संयुक्त रूप से कार्रवाई की। तहसील धनघटा में एसडीएम धनघटा अजयदीप एसटीए ने कीटनाशक दवाओं की जांच के लिए औचक छापामार की कार्यवाही की। अभियान के दौरान 40 दुकानों का निरीक्षण किया गया। कीटनाशी व खरपतवारनाशी का 25 नमूने सील किए गए और दो दुकानदारों को नोटिस दी गई है। तहसील धनघटा मे कुल 16 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 06 कीटनाशक दवा के नमूना ग्रहण किया गए। तहसील...