अलीगढ़, नवम्बर 26 -- कीचड़-गंदगी से ग्रामीणों का जीना मुहाल बरला, संवाददाता। सरकार जहाँ एक ओर स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट विलेज की बात करती है। वहीं गंगीरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दतावली की तस्वीरें कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं। ग्राम पंचायत की घोर लापरवाही के कारण यहाँ के मुख्य रास्ते कीचड़ और गंदे पानी से लबालब भरे हुए हैं। गांव की गलियों में जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था ना होने के कारण गन्दा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। हालात ये हैं की पैदल चलना तो दूर की बात है दुपहिया वाहनों का निकलना तक दूभर हो चुका है। गांव के छात्र, महिलाएं एवं बुजुर्ग इस गंदे पानी और कीचड के बीच से गुजरने को मजबूर हैं। कई बार बच्चे स्कूल जाते समय कीचड में गिर जाते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है ये समस्या आज की नहीं, बल्कि लम्बे समय से बनी ह...