बागपत, अगस्त 31 -- गांगनौली टीकरी बाय निरपुड़ा मार्ग कस्बे में बने जलभराव पर मरम्मत कराने के लिए ठेकेदार ने मिट्टी डाल दी। जिससे मार्ग पर ओर ज्यादा कीचड़ व फिसलन होने से राहगीर परेशान है। टीकरी कस्बा निवासी कृष्णपाल,बिट्टू सुभाष आदि ने बताया कि 8 साल पहले गांगनौली- टीकरी बाय निरपुड़ा मार्ग का निर्माण कराया गया था। टीकरी कस्बे में मार्ग जलभराव के कारण टूट गहरे गड्ढे हो गए। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया लेकिन मार्ग पर बने जलभराव पर मिट्टी डाल दी गई। कीचड़ व फिसलन के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ में वाहन फस रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...