किशनगंज, जून 7 -- पोठिया, निज संवाददाता। गुरुवार रात को हुई बारिश से पोठिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित डुबानोची पंचायत के वार्ड संख्या तीन के पान बाड़ा, केलाबाड़ी गांव तक कच्ची सड़क पर जल जमाव होने से दोनों ही गांव के तकरीबन एक हजार की आबादी परेशान हैं। वहीं मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि सड़क को प्रस्ताव में लिया गया है। आवंटन आते ही सड़क निर्माण शुरू कराया जाएगा। पोठिया प्रखंड से तीस किमी की दूरी पर डुबानोची पंचायत का पानबाड़ा तथा केलाबाड़ी गांव है। दोनो ही गांवो की आबादी तकरीबन एक हजार बताई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...