अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- मडराक, संवाददाता। मईनाथ सिंधी के नगला में गंदगी जलभराव से ग्रामीणों का बुरा हाल है। नगर पंचायत में आने के बावजूद भी यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ। गंदगी से गांव में बीमारियां फैल रही हैं, सड़क से स्कूली बच्चों का भी निकलना दुश्वार हो रहा है। मइनाथ सिंधी नगला की सीमा ने बताया कि नगर पंचायत मंडराक में आने के बावजूद भी गांव में कोई भी विकास कार्य एवं सफाई व्यवस्था नहीं हुई है। यहां तक की सड़कों पर कीचड़ जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे स्कूली बच्चों व लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है। ग्रामीण विनय सिंह ने बताया कि गांव में जलभराव गंदगी से सड़के भरी पड़ी है, कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। नगर पंचायत मडराक के अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं। नागेंद्र सिंह ने बताया कि नाली नर्मिाण नहीं होन...