संतकबीरनगर, सितम्बर 21 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने प्रशिक्षण कोआर्डिनेटर अमित जैन की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर आए गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के संदेश को सुनाया गया। अमित जैन ने बताया कि गुरुदेव ने विश्व को संदेश दिया कि कीचड़ में खिलने वाले कमल की तरह बनो, जो कीचड़ से अछूता रहता है। कमल का पत्ता पानी में रहता है, परंतु यदि उस पर पानी की एक बूँद डाली जाए तो वह मोती की तरह उस पर टिकती है, पर चिपकती नहीं। वैसे ही इस संसार में रहो, पर किसी से चिपको मत। जब आप संघर्ष और अराजकता के साथ रहना स्वीकार कर लेते हैं, तो मिट जाते हैं। मरुस्थल में पानी की बोतल का मूल्य एक झरने के पास से कहीं अधिक होता है। जब चारों ओर शांति हो और आप शांत हों, तो उसका कोई विशेष अर्थ नहीं है। परंतु जब चारो...