बस्ती, मार्च 18 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने होली के दिन कीचड़ व गोबर फेंकने के मामले में केस दर्ज किया है। भिटिया निवासी मीरा देवी ने तहरीर में बताया है कि होली की दोपहर करीब दो बजे उनकी भतीजियां खाना बना रही थीं। आरोप है कि उसी समय विपक्षी आए और बरामदे में बन रहे खाने पर कीचड़ व गोबर फेंकने लगे। भतीजी ने मना किया तो उसे अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारापीटा। शोर सुनकर बीच-बचाव करने परिजनों को भी मारपीट कर धमकाया। पुलिस ने गांव के इन्द्रराज, राजेन्द्र, अशोक और महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...