किशनगंज, फरवरी 13 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को नगर के खीर समुद्र मेला के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कीचक बध मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। माघी पूर्णिमा के दिन लगने वाला पौराणिक खीर समुद्र मेला अपने आप में एक अलग पहचान रखता है। क्षेत्र के मूल निवासी गनगई, राजवंशी, सतगोप एवं आदिवासी समाज के लोगों द्वारा इस मेले में अपने पूर्वजों की पिंडदान की परंपरा है। इस परंपरा का निर्वहन करते हुए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा परम आराध्य गंगा देवी की पूजा की जाती है। ऐसी किवदंती है कि अपने अज्ञातवास के दौरान पांडवों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बिताए गए दिनों से संबंध रखता है। स्थानीय लोगों का यह मानना है कि अज्ञातवास के समय पांडवों द्वारा इस स्थल पर अपने पूर्वजों के पिंडदान हेतु माघी पूर्णिमा के दिन पूजा आयोजित की गई थी। ...