खगडि़या, अगस्त 19 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत कोलवारा गांव में अंग प्रदेश की लोकगाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा को लेकर आयोजित मेले में दूर-दूर से भक्तजन माथा टेकने आ रहे हैं। प्रखंड के कोलवारा पंचायत के वार्ड नंबर 18 में स्थापित विषहरी मंदिर इलाके में प्रसिद्ध है। हर वर्ष बाला बिहुला विषहरी पूजा के अवसर पर काफी संख्या में लोग यहां पहंुचते हैं। इधर ग्रामीण अनरूद्ध दास, सुदीन दास, जयप्रकाश दास, सीताराम दास, मुन्नी लाल दास,मनीष कुमार, ज्ञानी दास आदि ने बताया कि विगत छ: दशकों से बिहुला विषहरी की पूजा वे लोग काफी श्रद्धा के साथ करते आ रहे हैं। इस पूजन के साथ-साथ रात्रि में स्थानीय कलाकार बाला बिहुला विषहरी पर आधारित कथा पर नृत्य के साथ साथ झांकी का भी मंचन किया गया। इस परंपरा को स्थानीय युवा अनवरत निभाते आ रहे हैं। यहां के ग्राम...