नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- दुनियाभर में 29 अप्रैल का दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को अलग-अलग तरह के डांस का महत्व और इसके फायदों के बारे में बताना है। इस दिन अलग-अलग तरह के नृत्य संबंधित कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। बता दें, यह खास दिन डांस के जादूगर माने जाने वाले जॉर्जेस नोवेरे को समर्पित है। आइए जानते हैं क्या है इस दिन को मनाने के पीछे का इतिहास और महत्व।अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस का इतिहास अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस 'फादर ऑफ बैले' नाम के एक फेमस बैले मास्टर जॉर्जेस नोवेरे को समर्पित है। बता दें, जॉर्जेस नोवेरे का जन्म 29 अप्रैल 1727 को हुआ था। साल 1982 में आईटीआई की नृत्य समिति ने जॉर्जेस नोवरे के जन्मदिन 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मना ...