पिथौरागढ़, नवम्बर 21 -- पिथौरागढ़। नगर में संगीत नाटक अकादेमी सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी ललित सिंह पोखरिया ने कलाकारों के साथ अभिनय व थियेटर को लेकर कार्यशाला की। भाव राग ताल नाट्य अकादमी के किशोर कुमार ने बताया कि सोरगढ़ में आयोजित कार्यशाला के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान शीघ्र ही यहां सामाजिक और सांस्कृतिक समिति के माध्यम से नाटक किस्सा मौजपुर का, जिसके लेखक जयवर्धन हैं का मंचन करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...