महाराजगंज, मार्च 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज की साहित्यिक संस्था स्पंदन के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में 12वीं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवि तशरीफ खान ने किस्मत तलाश लेगी, तुम जिधर जाओगे..सुनाकर गोष्ठी का आगाज किया। कवियों की रचनाओं ने लोगों का मन मोह लिया। कवि शशि कुमार वर्मा ने होते दो अनमोल रतन, जहां भी है स्कूल..., रामउजागर यादव ने तुझे मेरा इसलिए भी जी हुजूरी है... सैद अली ने सदियों से सुना था मोहब्बत हार जाती है..., दिव्यांश पाण्डेय ने प्यार लुटाने आया हूं मैं, मरने तक खैरात चलेगा..., एस. कुमार ने वो कहता है बाल-बच्चों और पत्नी पर महीने में लाखों खर्च करके भी..., सुनाकर वाहवाही लूटी। कवि शिव चौरसिया ने अश्क पलकों में तुम छुपाते फिरोगे..., आशुतोष आनेन्दु ने नया इश्क और राग पुराना..., संतोष ...