फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- टूंडला, एलएनटी कम्पनी की किस्त लेने गए ब्रांच मैनेजर को एक ऋण लेने वाली महिला के पुत्र व उसके साथियों ने मारापीट करते हुए उसका मोबाइल तोड़ दिया। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है। ब्रजलाल यादव पुत्र शिवधर यादव निवासी ग्राम वोसवां पटरी मिरजापुर ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि एलएनटी कम्पनी के टूंडला शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्य करता है। वह गढ़ी भक्ति गांव में राया देवी से एलएनटी कम्पनी से हुई किस्त के रुपये लेने गया तो उसके पुत्र ने दूसरे दिन बुलाया। जब वह दूसरे दिन किस्त लेने घर पहुंचा, तो उसके पुत्र ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट कर दी और मोबाइल तोड़ दिया। सपा की बैठक आज टूंडला। सपा विधानसभा के कैंप कार्यालय एटा रोड टूंडला पर बुधवार की सुबह 11 बजे ब्लॉक कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन किया ज...